मिसेज इंडिया 2018 श्रीमती पूजा यादव का सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया में चयन

 भारत देश के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे व्यावसायिक, सामाजिक कार्यो में अग्रसर, खेल व सांस्कृतिक कलाँ, उद्यमी लोग एवं संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं व अन्य छिपे हुए सितारों को एक मंच पर लाने का काम दिल्ली की एक संस्था सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के आयोजन मे यू मेड अस फाऊंडेशन, तथा सी एस जी टेक्नोलोजी भी सहयोग कर रही है ।

सीक्रेट स्टार ऑफ इंडिया में सभी सितारों का साक्षात्कार यू ट्यूब चैनल पर किया जायेगा, इसके अलावा एक पत्रिका भी छापी जायेगी, जिस में सबके जीवन के संघर्ष एवं सफ़लता का विवरण होगा, एवं सभी सितारों को दिल्ली बुलाकर सम्मानित भी किया जायेगा।

इसी कड़ी में गुरुग्राम की रहने वाली मॉडल एवं समाज सेवी मिसेज इंडिया 2018 श्रीमती पूजा यादव का चयन किया गया ।

श्रीमती पूजा यादव ने बहुत सारी मॉडलिंग की प्रतियोगिता जीती हैं, साथ मे समाजसेवा भी उतना ही योगदान देती हैं । वह युवा शक्ति संगठन (भारत) की राष्ट्रीय ब्रांड ऐम्बेसडर भी है 

श्रीमती पूजा यादव ने यू मेड अस सर्विसेज के डायरेक्टर महेन्द्र सलूजा का शुक्रिया अदा किया तथा पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं ढेरो सारी शुभकामनाएं दी।।

इस कार्यक्रम के आयोजन से जो भी फ़न्ड जमा होगा वह समाज सेवा में खर्च किया जायेगा 

Comments